लघुकथा

गहरी खामोशी


.
दरवाजे की घँटी बजी ,मेरे पति दरवाजा खोल आगंतुक को ड्राइंगरूम में बैठा ही रहे थे कि मैं भी वहाँ पहुँच गई… दो मेहमान थे जिनमें एक से मैं परिचित… मैं वहाँ से हटने वाली ही थी कि अपरिचित ने कहा, “मुझे पहचानी आँटी?” और मेरे नजदीक आकर चरण-स्पर्श कर लिया.. आदतन आशीष देकर हट जाना चाहती थी… लेकिन बैठ गई…
“यह वही हैं! जो तीन साल पहले, जब गिरने से तुम्हारे पैर में चोट लगी थी तो सड़क से उठाकर घर तक अपने गाड़ी से पहुँचा गए थे। तबादला हो-होकर कई ब्रांच सैरकर वापस आ गए!” मेरे पति की आवाज थी।
“ये! ऐसा कैसे हो सकता है?”मैं स्तब्ध थी
“आप आँटी मुझे भूल गईं क्या?” वह भी आश्चर्य चकित था।
”आपकी आँटी भूली नहीं हैं… तीन साल से कर्ज उतार रही हैं… मेरा, अपना खाता तो खुलवाई ही उस बैंक में जिसमें आपलोग काम करते हैं! कई स्कीम में भी पैसा डलवाती रहती हैं… आपके साथ आये इन महोदय को वो समझ रही हैं जो इन्हें यकीन दिला चुके हैं कि ये ही सड़क से उठाकर घर पहुँचाये थे…।”
पिन भी गिरता तो शोर मचता……

*विभा रानी श्रीवास्तव

"शिव का शिवत्व विष को धारण करने में है" शिव हूँ या नहीं हूँ लेकिन माँ हूँ