आँधी और दीपक
हे अमानुषों!
बनकर आँधी
बार – बार
झपटे हो……
मैं दीपक हूँ
नहीं बुझा था
नहीं बुझूँगा
चाहे जितना
जोर लगा लो
सागर की
लहरों से
लेकर गति
अथवा
प्रलय प्रभंजन
से रिश्तों की
रीति निभाकर
या बादल से
बारिश की
सौगातें लेकर…..
मैं माटी में
उपजा
दीप
तेल
बाती
एवं अपनों की
उर – ऊष्मा का
संयोजन हूँ……
दायित्व – बोध
लेकर
माथे पर
जलता हूँ
जग को आलोकित
करता हूँ……
जब तक साथ
तेल – बाती का
मुझे मयस्सर….
तेरे हर
प्रहार के सम्मुख
खड़ा मिलूँगा
अड़ा मिलूँगा
आड़े – तिरछे
पड़ा मिलूँगा
छोटा अथवा
बड़ा मिलूँगा…..
किन्तु नहीं
बुझ सकता
क्योंकि
लाखों लोगों
की आँखों का
सपना हूँ
जुगनू से
सूरज तक
रूप अनेकों मेरे
मैं अटल
अक्षय
अक्षुण्ण
अविनाशी
अपना हूँ।
डॉ. अवधेश कुमार ‘अवध’