समाचार

वक़्त की परछाइयाँ”एवं “कच्चा पापड़” का विमोचन

नई दिल्ली 13 जनवरी (शम्भू पंवार) विश्व पुस्तक मेले में
लेखक डॉ अमरनाथ ‘अमर’ की पुस्तक ‘वक़्त की परछाइयाँ’ ( निबंध संग्रह) और प्रसिद्ध साहित्यकार सुश्री डॉ सुषमा सिंह की पुस्तक – “कच्चा पापड़” (बाल कविता संग्रह) का विमोचन समारोह बड़े उत्साह और उमंग से हुआ। विमोचन समारोह में मशहूर गीतकार डॉ. कुंवर बेचैन, प्रसिद्ध बाल साहित्यकार डॉ. दिविक रमेश, आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक लक्ष्मी शंकर वाजपेई , प्रसिद्ध व्यंगकार हरीश नवल , मशहूर कवयित्री ममता किरण, हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक , ग़ज़लकार आर. के. वर्मा ‘साहिल’, अनिल मीत सहित साहित्य जगत की नामचीन शख्शियत उपस्थित थी।तथा अन्य बड़े बड़े रचनाकार तथा मीडिया कर्मी सुश्री नीरजा चतुर्वेदी, प्रियंका कटारिया और संजय वर्मा भी विमोचन समारोह के साक्षी बने। पूरा दिन स्टॉल पर गहमागहमी रही और रचनाकारों, साहित्यकारों और पाठकों का बड़ा जमावड़ा दिखाई दिया।
के.बी.एस. प्रकाशन की इन बेहतरीन पुस्तको के प्रति पाठकों का रुझान देखा गया।
जल्द ही के पुस्तकें amazone / Flipkart पर भी उपलब्ध होंगी।
“कच्चा पापड़” बाल संग्रह की लेखक ख्यातिनाम कवयित्री डॉ सुषमा सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शम्भू पंवार