लघुकथा- सलीब
हर एक लड़की की भांति उसकी शादी भी गृहस्थ धर्म निभाने और सुख-समृद्धि की राह पर अग्रसर होने के लिए हुई थी. पर उसे पता नहीं था कि यही शादी उसके लिए बरबादी का सैलाब लाने वाली है. अनेक बहुओं-पत्नियों की तरह उसे भी रोज तानों-तुनकों का भोजन नसीब होता था. शादी के कुछ समय बाद से ही पति और ससुरालवाले उसे दहेज में कार देने के लिए टॉर्चर करने लगे थे.
”बहुत सह लिया, अब आर या पार!” उसने सोचा.
यही निर्णय मन में लिए उसने अपने लिए फांसी का फंदा बनाया था. पति डरेगा या रहम करेगा?
”मगर उसने न रोका, न वापिस बुलाया, उल्टे सलीब पर चढ़ने के लिए उकसाया.”
पत्नी पंखे से लटककर खुदकुशी कर रही थी, वहीं मौजूद उसका पति उसे मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था.
यूपी के मथुरा में बंद कमरे में एक महिला ने पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। हैरानी की बात यह है कि उसका पति भी वहीं मौजूद था, लेकिन उसे बचाने की बजाए वो मोबाइल से वीडियो शूट करता रहा। इस दौरान पत्नी को आत्महत्या के लिए बार-बार उकसा भी रहा था। सोशल मीडिया पर 12 मिनट 14 सेकंड का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जो विचलित करने वाला है। कमरे के बाहर दरवाजा पीट रही थी सास और ननद, लेकिन पति ने किया अनसुना । गीता के लिए राजकपूर मथुरा का कंस बन गया।