गणपति बोले शंकरजी से, सुन लो मेरी मांग प्रभु
गणपति बोले शंकरजी से, सुन लो मेरी मांग प्रभु
इससे पहले लीन तपस्या, हो जाओ पीकर भांग प्रभु
मेरे हाथों में भी कोई, सुन्दर सुन्दर हाथ रहे
हरदम उसके साथ रहूँ और, मै भी गाऊँ सांग प्रभु
गणपति बोले शंकरजी से………………………..
तुम तो रहते मइया के संग, विष्णु लक्ष्मी साथ लिये
ब्रम्हा जी ब्रम्हाणी से संग, कान्हा जी बारात लिये
हम तो बैठे बिकट कुवांरे, मेरा भी उद्धार करो
अब तो कोई तिथि निकालो, दिखवाओ पंचांग प्रभु
गणपति बोले शंकरजी से………………………..
आ जायेगी मेरी दुल्हनियां, तुमको भोग लगायेगी
मइया के वो काम करेगी, घर भी मेरा बसायेगी
जीवन गाड़ी दो पहियों की, हरदम साथ जो चलते हैं
मेरी गाड़ी खड़ी हुयी है जैसे हो इक टांग प्रभु।
गणपति बोले शंकरजी से………………………..
सुनकर बातें गणपति जी की शंकर को हंसी आयी थी।
पास खड़ी थीं गौरा जी भी मन्द मन्द मुस्कायी थी।
बोलीं मेरे प्यारे बेटे तेरा ब्याह कराऊँगी
सबकी होती एक दुल्हनियां दो दो तुम्हें दिलाऊँगी
झूम झूम फिर गणपति नांचें करते हैं डिंग डांग प्रभु
इससे पहले लीन तपस्या, हो जायें पीकर भांग प्रभु