विकल्प
बीस साल जेल की सजा काटने के बाद आज पुष्कर जेल से आजाद था, फिर भी वह वापिस जेल में शेष जीवन व्यतीत करना चाहता है, क्योंकि उसको इससे अच्छा कोई विकल्प नहीं मिल पा रहा है. जेल की ओर वापिस चलते-चलते भी उसके मन का गहन मंथन जारी है.
”मैंने अपनी प्यारी पत्नी और बीस साल की लाड़ली बेटी की हत्या कर दी थी”. ”दोनों मेरी हर बात मानती थीं. फिर आखिर उनका दोष क्या था? दोष तो मेरा ही था. उस रात न जाने किस वहशीपन ने मुझे वशीकरण मंत्र से वशीभूत कर दिया था”.
”अब न घर रहा, न घरवाली और न घर की इकलौती वारिस. और गांव? गांव ही कहां रह गया है? जुलाई 2016 में आई भीषण बाढ़ में सब तबाह हो गया. अब गांव भुतहा हो गया है. पूरे गांव में सिर्फ वह ही एकमात्र जीवित व्यक्ति बचा है”.
”इससे तो अच्छा वही उधम सिंह नगर की सितारगंज जेल है, जहां उसने अपनी उम्र के सबसे अच्छे पड़ाव वाले बीस वर्ष गुजारे हैं”.
तभी अचानक उसे बचपन में सुनी कहानी ”फिर चुहिया की चुहिया” याद आई. आज वह भी तो यही करने जा रहा है.
कभी-कभी इंसान परिस्थितियों के आगे इतना विवश हो जाता है, कि उसे जेल के अलावा कोई विकल्प ही नहीं दिखता. यह दीगर बात है, कि जेल वाले उसे स्वीकार करेंगे या नहीं!