ये शब्द भी क्या चीज़ हैं
ये शब्द भी क्या चीज़ हैं
अपनी धुन में खेलते जा रहे हैं
मैं क्या लिखूँ, किस पर लिखूँ
लोग लिख चुके हैं, लिखते जा रहे हैं
शब्द वर्णमाला के वही हैं
अलग अलग रूप धारण कर
भावनाएँ दर्शा रहे हैं
कभी वीरता बघार रहे हैं
कभी भय से रिरिया रहे हैं
कभी चोट पहुँचा रहे हैं
कभी सहला रहे हैं
कभी विदाई को परिभाषित कर
आँखों में अश्रु ला रहे हैं
मैं क्या लिखूँ, किस पर लिखूँ
ये शब्द भी क्या चीज़ हैं
अपनी धुन में खेलते जा रहे हैं
लोग लिख चुके हैं, लिखते जा रहे हैं
शब्द वही हैं पर तेवर बदलते हैं
कभी प्रशंसा तो कभी
घृणा बन जाते हैं
यही शब्द किसी को
आग बबूला कर रहे हैं
तो किसी को
पानी-पानी कर रहे हैं
कभी रुदन करवा देते हैं तो कभी
स्मित मुस्कान ले आते हैं
मैं क्या लिखूँ, किस पर लिखूँ
ये शब्द भी क्या चीज़ हैं
अपनी धुन में खेलते जा रहे हैं
अरे ओ इंसान ज़रा संभल
इन शब्दों को सोच कर बोल
ये रिश्ते बनाते हैं तो
बिगाड़ते भी यही हैं
शब्दों की दुनिया निराली है
इस निरालेपन की बगिया में
तू शब्दों के गुलाब नहीं खिला सकता
तो कम से कम कांटे मत खिला
मैं क्या लिखूँ, किस पर लिखूँ
ये शब्द भी क्या चीज़ हैं
अपनी धुन में खेलते जा रहे हैं
आदरणीय दीदी, सादर प्रणाम. एक शब्द बना औषधि दूसरा बना है घाव, क्या कहने. पुरानी कहावत है पहले तोलो फिर बोलो. शब्दों का आपने ख़ूबसूरत संसार है. हर भाषा में. चूँकि इनके अर्थ जोकि शब्द ही होते हैं अनेक बार गज़ब ढा जाते हैं. द्रौपदी के शब्दों ने महाभारत करवा दी थी. सड़कों पर रोड रेज में शब्द अपनी भूमिका निभाते हैं. शब्द ही स्नेह की बहार हैं. शब्द शब्द संभाल कर बोलिए शब्द के हाथ न पाँव, कभी लगें कोयल की कुहू कुहू तो कभी लगें काँव काँव।
बहुत अछि रचना .सारे शब्द जुबां से ही निकलते हैं .इसी लिए तो अक्सर कहा जाता है कि जुबां संभाल कर रखना चाहिए . शब्द चाहे अछे हों या बुरे, बस एक दफा मुंह से निकले किसी का अच्छा भी कर जाते हैं और बुरा भी .
आदरणीय गुरमैल जी, सादर प्रणाम. आशीर्वाद के लिए बहुत बहुत आभार. शब्द ही शबद बने हैं, रच दिया है इतिहास, गुरुओं की वाणी का ह्रदय में हुआ है वास. बहुत सुन्दर बात कही है आपने, ज़ुबां संभाल कर बोलो, शब्द किसी का अच्छा और किसी का बुरा भी कर जाते हैं. शब्दों के महिमा अपरम्पार.
शब्द-शब्द संभाल कर बोलिए,
शब्द के हाथ न पांव,
एक शब्द में है औषधि,
एक शब्द में है घाव.