अतृप्त मन
उतर आया था गोद में मेरी
आकाश से चंद्रमा जब पहली बार,
असीम आनंद की अनुभूति हुई थी
नारी से एक संपूर्ण नारी बनकर।
समा गया था संपूर्ण व्यक्तित्व में मेरे
चांद की शीतल रोशनी।
उस दूधिया रोशनी में
स्पष्ट झलक उठा था मेरे हृदय में
उठता भावनाओं का ज्वार और..
एक निशब्द ध्वनि गुंजित हो उठी..
“तुम आकर मेरे जीवन में,
सूनेपन के तमस को जैसे
अपनी उजली हंसी और किलकारियों से
दूर भगाकर,
खिला दिए हैं आनंद के अनगिनत पुष्प।”
मैं इतराने लगी, चहकने लगी,
संपूर्ण नारी होने के एहसास को जीने लगी।
जब पहली बार मेरे कानों में पड़ा
मिठास बोलता हुआ शब्द ‘मां’..
तब मैं अभिभूत होकर बार बार सुनने की
चेष्टा करने लगी इस शब्द को।
कानों में मधुरस घोलता हुआ यह शब्द
जितनी बार भी सुनती
उतनी बढ़ जाती मेरी प्यास।
नहीं.. नहीं.. मैं तृप्त होना नहीं चाहती,
अनंत बार सुनना चाहती हूं इस शब्द को
और…
जीवन भर रहना चाहती हूं अतृप्त..!!
पूर्णतः मौलिक-ज्योत्स्ना पाॅल।