रोचक विज्ञान बालकहानियों के संग्रह पर मिलेगा सम्मान
रतनगढ़ ! आचार्य रत्नलाल विज्ञानुग की स्मृति में शब्दनिष्ठा सम्मान देशभर की प्रसिद्ध साहित्यिक प्रतिभा और उन की कृति के आधार पर चयनित रचनाकारों को पुरस्कार प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार दो वर्ग में विभाजित किया जाता है. एक वर्ग में पुस्तक की श्रेष्ठता के आधार पर और दूसरे वर्ग का पुरस्कार कहानी की श्रेष्ठता के आधार पर दिया जाता है. जिस में प्रथम वर्ग में 5500 रूपए, दूसरे वर्ग में 5100 रूपए और तृतीय वर्ग में 3100 रूपए की राशि के साथ शाल, श्रीफल, प्रमाणपत्र व प्रकाशित पुस्तक दे कर सम्मान पुरस्कृत किया जाता है. प्रत्येक वर्ग में दोदो रचनाकारों का सम्मान किया जाता है.
संयोजक डॉ अखिलेश पालरिया ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में 2019 के सम्मान की घोषणा की है. जिस में नीमच जिले के प्रसिद्ध बालसाहित्कार ओमप्रकाश क्षत्रिय ‘प्रकाश’ की कृति ‘रोचक विज्ञान बालकहानियां’ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. इस चयन फलस्वरूप आप को शब्द निष्ठा सम्मान कार्यक्रम में 3100 रूपए की नगद राशि, शाल, श्रीफल व प्रमाणपत्र आदि दे कर सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार हेतु चयनित होने पर साहित्यकार साथियों और इष्टमित्रों ने आप को हार्दिक बधाई दी. इन का कहना है कि यह नीमच क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. स्मरणीय है कि आप को गत वर्ष नेपाल प्रदेश 2 के मुख्यमंत्री लालबाबू राऊतजी द्वारा नेपाल- भारत साहित्य सेतु सम्मान-2018 से नेपाल के बीरगंज में सम्मानित किया गया था.