कविता

कविता – महानायक मोदी

कलम जय  लिख रही मोदी की ,
करे बखान  व्यक्तित्व का ।
कुशल चितेरा मोदी जी का
लिखती गौरव कृतित्व का ।

थे पिता दमोदर दास  और
हीराबेन माता  मिली ।
संस्कार से धनी बचपन था ,
थी जीवन की भोर खिली ।

सूरज सम जीवन है उनका ,
संघर्षी  आग में जला ।
परिश्रम निष्ठा लगन के संग
सपनों का संसार चला ।

हिमालय – सा सजग प्रहरी ,
चौकन्ना दिन –  रात रहे
साहस दृढ़ता धैर्य से भरा ,
परिश्रम सच की बात कहे ।

कमल सम  जीवन जिया उसने ,
मोह  की कीच को त्याग दिया ।
फिर कार्यों से कमल खिला के ,
नमो  का गान  राग  दिया  ।

संस्कृति का सहस्त्र दल बनके ,
लगाया गले जन -जन को ।
ढही दीवार जाति वंश की ,
दी खुशियाँ  गरीब मन को ।

नव भारत का निर्माता है ,
है राष्ट्र नायक देश का ।
नयी पीढ़ी का आदर्श है ,
फकीरी का वेश उसका ।

स्वयं  गतिशील संस्था बन के  ,
कर्मठय का संदेश है ।
नेतृत्व , कृतित्व की शक्ति से ,
बुलन्दी पर अब देश  है ।

सबका साथ सभी का विकास ,
दिया नारा विश्वास का
गरीबी से  करना मुक्त  है ,
दलित गरीब की आस है ।

विश्व गुरु बने भारत फिर से
बनाना समृद्ध देश है ।
मेक इन इंडिया डिजिटल ओ  ,
स्वच्छता का संदेश है ।

भारत का  लाडला लाल है ,
जगत  को दी  पहचान है ।
प्रचारक प्रशासक संन्यासी ,
अध्यात्म तीरथ जान है ।

नव भारत का निर्माता है ,
देश का राष्ट्रनायक है ।
नयी पीढ़ी का आदर्श है ,
विश्व शांति का नायक है ।

डॉ मंजु गुप्ता
वाशी , नवी मुंबई

मंजु गुप्ता

जन्म : २१. २. १९५३ , ऋषिकेश , उत्तरांचल शिक्षा : एम.ए ( राजनीति शास्त्र ) , बी.एड शिक्षण : हिंदी शिक्षिका, जयपुरियार सीबीएससी हाईस्कूल, सानपाड़ा नवीमुंबई संप्रति : सेवा निवृत मुख्य अध्यापिका , श्री राम है स्कूल , नेरूल , नवी मुंबई। कृतियाँ :प्रांतपर्वपयोधि काव्य,दीपक नैतिक कहानियाँ,सृष्टि खंडकाव्य,संगम काव्य अलबम नैतिक कहानियाँ , भारत महान बालगीत सार निबंध,परिवर्तन कहानियाँ। प्रेस में : जज्बा ( देश भक्ति गीत ) रुचियाँ : बागवानी , पेंटिंग , प्रौढ़ शिक्षा और सामाजिकता प्रकाशन : देश - विदेश की विभिन्न समाचारपत्रों ,पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित। उपलब्धियां : समस्त भारत की विशेषताओं को प्रांतपर्व पयोधि में समेटनेवाली प्रथम महिला कवयित्री , मुंबई दूरदर्शन से सांप्रदायिक सद्भाव पर कवि सम्मेलन में सहभाग , गांधी जीवन शैली निबंध स्पर्धा में तुषार गांधी द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित , माॅडर्न कॉलेज वाशी द्वारा सावित्री बाई फूले पुरस्कार से सम्मानित , भारतीय संस्कृति प्रतिष्ठान द्वारा प्रीत रंग में स्पर्धा में पुरस्कृत , आकाशवाणी मुंबई से कविताएँ प्रसारित , विभिन्न व्यंजन स्पर्धाओं में पुरस्कृत, दूरदर्शन पर अखिल भारतीय कविसम्मेलन में सहभाग । सम्मान : वार्ष्णेय सभा मुंबई , वार्ष्णेय चेरिटेबल ट्रस्ट नवी मुंबई , एकता वेलफेयर असोसिएन नवी मुंबई , मैत्री फाउंडेशन विरार , कन्नड़ समाज संघ , राष्ट्र भाषा महासंघ मुंबई , प्रेक्षा ध्यान केंद्र , नवचिंतन सावधान संस्था मुंबई कविरत्न से सम्मानित , हिन्द युग्म यूनि कवि सम्मान , राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच दिल्ली द्वारा महिला शिरोमणी अवार्ड के लिए चयन आदि। संपर्क :19, द्वारका, प्लॉट क्रमांक 31, सेक्टर 9A वाशी, नवी मुंबई400703 भारत . फोन : 022 - 27882407 / 09833960213 ई मेल : [email protected]