गीत/नवगीत

गीत – आओ ऐसा दीप जलायें

आओ ऐसा दीप जलायें, मन का तिमिर मिटायें
हृदय प्रेम से आलोकित हो, नफरत दूर भगायें
जिनको नहीं चिराग मयस्सर, उनको गले लगायें
सिर्फ न अपना घर हो रौशन, घर घर दीप जलायें
आओ ऐसा दीप जलायें
छोटा सा माटी का दीपक, नन्हा जुगनू प्यारा
रात रात भर खुद जल जलकर, फैलाता उजियारा
आओ हम भी हर हालत म,ें उजियारा फैलायें
आओ ऐसा दीप जलायें
शीतल सुखद चन्द्रमा का तो, है अंदाज निराला
सूरज से लेकर उधार, बाँटे भरपूर उजाला
आओ हम भी निर्मल मन से, प्रेम सुधा बरसायें
आओ ऐसा दीप जलायें
अद्भुत त्याग तपस्या का परिचायक ‘भान’ हमारा
चले अहर्निश जले आग में जगमग हो जग सारा
आओ हम भी अटल भाव से शौर्य छटा बिखरायें
आओ ऐसा दीप जलायें
— उदय भान पाण्डेय ‘भान’

उदय भान पाण्डेय

मुख्य अभियंता (से.नि.) उप्र पावर का० मूल निवासी: जनपद-आज़मगढ़ ,उ०प्र० संप्रति: विरामखण्ड, गोमतीनगर में प्रवास शिक्षा: बी.एस.सी.(इंजि.),१९७०, बीएचयू अभिरुचि:संगीत, गीत-ग़ज़ल लेखन, अनेक साहित्यिक, सामाजिक संस्थाओं से जुड़ाव