राजनीतिक दल: आधुनिक बच्चे!
ये राजनीतिक दल कोई सूरज-चांद तो हैं नहीं,
जो एक के आने पर दूसरा चला जाएगा.
ये तो वे बहाने हैं,
जो पल-पल बदलते रहते हैं,
सुबह एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हैं,
अपने बेटे की हार जिम्मेदारी दूसरे पर डालते हैं,
शाम को एक दूसरे के गलबहियां डालते हैं,
मिठाइयां खाते-खिलाते हैं.
ये राजनीतिक दल हैं या आधुनिक बच्चे!
यह क्षणिका नवभारत टाइम्स के समाचार ‘राजस्थान: दिन में हार की जिम्मेदारी पायलट पर डाली, शाम को साथ गुफ्तगू करते दिखे गहलोत’ पर आधारित है.