गीतिका/ग़ज़ल

श्रावणी बौछार की बातें

कब वहाँ पर प्यार की बातें हुईं
जब हुईं तकरार की बातें हुईं
पल दो’ पल कचनार की बातें हुईं
फिर तो हर दम खार की बातें हुईं
बाढ़ में जब बह गया सब, तब कहीं
नाव की, पतवार की बातें हुईं
कुर्सियों की जान पर जब जब बनी,
चोर थानेदार की बातें हुईं
जून सा था वोट का सीजन, मगर
श्रावणी बौछार की बातें हुईं
बसंत कुमार शर्मा 
जबलपुर मध्य प्रदेश

बसंत कुमार शर्मा, IRTS

उप मुख्य परिचालन प्रबंधक पश्चिम मध्य रेल 354, रेल्वे डुप्लेक्स बंगला, फेथ वैली स्कूल के सामने पचपेढ़ी, साउथ सिविल लाइन्स, जबलपुर (म.प्र.) मोब : 9479356702 ईमेल : [email protected] लेखन विधाएँ- गीत, दोहे, ग़ज़ल व्यंग्य, लघुकथा आदि