कविता

मुक्त काव्य

“मुक्त काव्य”

दिन से दिन की बात है
किसकी अपनी रात है
बिना मांगे यह कैसी सौगात है
इक दिन वह भी था जब धूप में नहा लिए
आज घने छाए में भी बिन चाहत भीगती रात है
उमसते हैं कसकते हैं और बिदकते हैं
काश, वह दिन होता और वैसे ही जज्बात
फिर न होता यह धधकता दिन
और न होती यह सिसकती रात
पेड़ पौधे भी करते हैं आपस में बात।।

महुआ आम से कहा करती
हर नदी अपने उफान में बहा करती
कौआ, कोयल का कंठ कैसे पाता
काँव काँव करता और उड़ जाता
पेड़ो पर टंगे हैं न जाने कितने दुपट्टे
आखिर कहाँ से आ जाते हैं हट्ठे कट्ठे
बागे वन में कैसी है बिरानियाँ
क्योंकर टूट रहीं हैं बैसाखियाँ
बेहयाई में हो जाती है जीवन की रात
पेड़ पौधे भी आपस मे करते हैं बात।।

महातम मिश्र, गौतम गोरखपुरी

*महातम मिश्र

शीर्षक- महातम मिश्रा के मन की आवाज जन्म तारीख- नौ दिसंबर उन्नीस सौ अट्ठावन जन्म भूमी- ग्राम- भरसी, गोरखपुर, उ.प्र. हाल- अहमदाबाद में भारत सरकार में सेवारत हूँ