बदलते मौसम की क्या बात करे
बदलते मौसमों की क्या बात करें ।।
आज वो बात कर रहे है हमसे,
बदलते हुए मौसम की देखो ,
जो खुद मौसम से पहले बदल गए ।।
मौसम बदलते है अपने समय पर,
वो तो इतनी जल्दी बदल गए जैसे,
एक सांस से दूसरी सांस आती है ।।
मौसम तो बदलने पर फिर आएगा ,
कुछ दिन का बदलाव है उसका,
तुम ऐसे बदले जो न आओगे दुबारा।।
तुम बदल कर चले गए यहाँ से,
पीछे मुड़ मुड़ कर भी नही देखा,
जैसे हमारा कोई नाता न था कभी।।
बिन बरखा के मौसम के तुम,
इन नयनों में आँसू दे गए,
जो सावन की तरह बरस रहे है।।
मैं न बदली अभी तक भी देखो ,
मौसम कितने आए गए ,
तुमको देख बरबस नज़र उठती है ।।
तुम तो ऐसे बदले जैसे,
मौसम भी नही बदलता है ,
कहने को तो कई मौसम बदल गए ।।
सारिका औदिच्य