ज्ञानचंद मर्मज्ञ को “उर्मिला त्रिपाठी सृजन सम्मान”
सरिता लोक भारती संस्थान सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश द्वारा अयोध्या में आयोजित 18 वें अखिल भारतीय सम्मान समारोह में बैंगलोर के साहित्यकार ज्ञानचंद मर्मज्ञ को “उर्मिला त्रिपाठी सृजन सम्मान” से विभूषित किया गया ! सम्मान स्वरुप उन्हें शाल,श्रीफल,प्रशस्ति पत्र एवं 5100 /= रुपये नकद राशि प्रदान की गयी ! यह सम्मान उन्हें उनके निबंध संग्रह “संभव है ” के लिए प्रदान किया गया ! ज्ञात हो कि इस संग्रह के निबंध विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के स्नातक के पाठ्यक्रम में पढ़ाये जा रहे हैं और इसे उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का बाबू गुलाबराय सर्जना पुरस्कार के अलावा और भी कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ! ज्ञानचंद मर्मज्ञ लगभग दो दशकों से अधिक समय से अहिन्दी भाषी क्षेत्र कर्नाटक में हिंदी के प्रचार प्रसार में समर्पित भाव से लगे हुए हैं !