सामाजिक

मानसिक रोगियों को सहारा दें

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आधुनिक जीवन शैली, भागदौड़ भरी जिंदगी, रातों रात शिखर पर पहुँचने की आंकाक्षा और बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण पुरे विश्व में 45 करोड़ लोग मानसिक बिमारियों जैसे तनाव,मानसिक अवसाद और असुरक्षा की भावना(फोबिया ) से ग्रस्त है | मानसिक रोगियों के संख्या बढ़ती दिखाई देने लगी है | मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के चिंताजनक पहलू के हिसाब से इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाए जाने की आवश्यकता है | राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को गति देने की आवश्यकता है | इसके तेज होने मानसिक रोगियों के स्वास्थ्य के लिए हितकारी कदम साबित होगा | ग्रामीण व् आदिवासी अंचलों में मानसिक रोगियों के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण हेय ही है | इस सोच में बदलाव लाने का प्रयास कई स्थानों पर होता रहा है | सामाजिक उपेक्षा व उलाहनों के कारण हर शहर,,हर गाँव में विक्षिप्त ,मानसिक रोग से पीड़ित घूमते देखे जा सकते है | परिवारजनों को पीडित के साथकम्युनिकेशन बनाये रखना व् उसे समझना क्योकि परिवार से उसे मानसिक संबल मिलता है | इसके अलावा बेसहारा,बेहाल भटकते हुए मानसिक पीड़ित रोगी को एक समस्या मानकर मानसिक अस्पताल पहुँचाने का कार्य करने के लिए उत्सुक व्यक्तियों तथा स्वेच्छिक संस्थाओं और शासन को आगे आना होगा | पीड़ित रोगियों के लिए मानसिक चिकित्सा कक्ष का भी पृथक से निर्माण किया जाना चाहिए ,जिससे आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोग अपने परिवार में या जान-पहचान में से पीड़ित व्यक्ति को नजदीकी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सकें |

— संजय वर्मा ‘दॄष्टि’

*संजय वर्मा 'दृष्टि'

पूरा नाम:- संजय वर्मा "दॄष्टि " 2-पिता का नाम:- श्री शांतीलालजी वर्मा 3-वर्तमान/स्थायी पता "-125 शहीद भगत सिंग मार्ग मनावर जिला -धार ( म प्र ) 454446 4-फोन नं/वाटस एप नं/ई मेल:- 07294 233656 /9893070756 /[email protected] 5-शिक्षा/जन्म तिथि- आय टी आय / 2-5-1962 (उज्जैन ) 6-व्यवसाय:- ड़ी एम (जल संसाधन विभाग ) 7-प्रकाशन विवरण .प्रकाशन - देश -विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में रचनाएँ व् समाचार पत्रों में निरंतर रचनाओं और पत्र का प्रकाशन ,प्रकाशित काव्य कृति "दरवाजे पर दस्तक " खट्टे मीठे रिश्ते उपन्यास कनाडा -अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्व के 65 रचनाकारों में लेखनीयता में सहभागिता भारत की और से सम्मान-2015 /अनेक साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित -संस्थाओं से सम्बद्धता ):-शब्दप्रवाह उज्जैन ,यशधारा - धार, लघूकथा संस्था जबलपुर में उप संपादक -काव्य मंच/आकाशवाणी/ पर काव्य पाठ :-शगुन काव्य मंच