बापू का जन्मदिन
जन्मदिन बापू का आया हम मनाएंगे
उनकी शिक्षाएं अमल में लाएंगे-
हम झूम-झूमकर नाचेंगे और गाएंगे-
1.बापू ने सिखलाया हमको सत्य सदा ही बोलो
सच्चा बोलो मीठा बोलो पहले मन में तोलो
उनकी सीख को हम न भुलाएंगे- जन्मदिन बापू का———-
2.बापू बोले साथ अहिंसा का तुम कभी न छोड़ो,
हिंसा छोड़ो लेकिन कायरता को कभी न ओढ़ो
उनकी सीख को हम न भुलाएंगे- जन्मदिन बापू का———-
3.छोटी-छोटी बचत करो यह बापू ने सिखलाया
पर उपकार में लगे रहो बापू ने कर दिखलाया
उनकी सीख को हम न भुलाएंगे- जन्मदिन बापू का———-
4.दीन-दुःखी की सेवा करना उससे कभी न डरना
मरना तो निश्चित है लेकिन रोज-रोज मत मरना
उनकी सीख को हम न भुलाएंगे- जन्मदिन बापू का———-
5.अपने देश को प्यार करो यह बापू ने सिखलाया
जहां रहो अनुशासन-प्रेम हो बापू ने बतलाया
उनकी सीख को हम न भुलाएंगे- जन्मदिन बापू का———-
(तर्ज- हे गरीबनिवाज मेरी बांहं फड़ लै————–)
गाँधी एक धूर्त और पाखंडी नेता था, जिसको कांग्रेस सरकार ने प्रचारित कर करके महामानव बनाने की कोशिश की है। पर जैसे जैसे गाँधी के बारे में सत्य सामने आ रहा है वैसे वैसे उसका असली चेहरा सबको दिखाई पड़ रहा है। वह ब्रह्मचर्य के नाम पर कैसे विकृत प्रयोग किया करता था इसे सब जानते हैं।
अब गाँधी जयन्ती मनाने की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री जयन्ती मनानी चाहिए।
प्रिय विजय भाई जी, आपकी बेबाक विचारधारा से हम अवगत हुए. सच है-
जो बात दिल में है उसे, बोलने की हिम्मत रखिए,
जो बात किसी के दिल में है उसको, समझने की कोशिश करिए.
बापू की 150वीं जयंती पर देश भर में होंगे कार्यक्रम, खुले में शौच से मुक्त भारत का होगा ऐलान, कांग्रेस भी करेगी पदयात्राएं
पीएम मोदी 2 अक्टूबर की सुबह राष्ट्रपिता के समाधि स्थल राजघाट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित कर दिन की शुरुआत करेंगे। इसके बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल विजयघाट पहुंचेंगे। शास्त्री की जयंती भी गांधी के साथ दो अक्टूबर को ही मनाई जाती है।