मैं माटी का दीप
मैं माटी का दीप,
स्नेह से सिक्त होकर,
रुई की बाती का सहारा लेकर,
जलूं निरंतर जग को रोशन करूं,
आंधी-तूफान से नहीं डरूं,
जब तक है जान, जग का तम हरूं,
मिल जाए जो स्नेह तनिक फिर मुझे,
खुद भी दिप-दिप हो,
जग को जगमग करूं.
मैं माटी का दीप,
स्नेह से सिक्त होकर,
रुई की बाती का सहारा लेकर,
जलूं निरंतर जग को रोशन करूं,
आंधी-तूफान से नहीं डरूं,
जब तक है जान, जग का तम हरूं,
मिल जाए जो स्नेह तनिक फिर मुझे,
खुद भी दिप-दिप हो,
जग को जगमग करूं.
Comments are closed.
aap sab ko bhi dhanters ki shubhkaamnaayen .
प्रिय गुरमैल भाई जी, रचना पसंद करने, सार्थक व प्रोत्साहक प्रतिक्रिया करके उत्साहवर्द्धन के लिए आपका हार्दिक अभिनंदन. आपको भी सपरिवार धनतेरस की ढेरों शुभकामनाएं. ब्लॉग का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया और धन्यवाद.
नन्हे माटी के दीप के तेज को
आइए नापने चलें
दीपों की श्रृंखला के
झिलमिलाते बिंब को
आइए भांपने चलें।
अब के बरस
माटी के दीप की तरह
क्यों न हम भी
अपने अपने तेज की आंच को
जांचने चलें…।
आप सबको सपरिवार धनतेरस और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.