गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

माँ की दुआ से जीवन कश्ती में बैठा हूँ
कश्ती की किस्मत में अब तूफ़ान कहाँ,
लाखो तूफान “रेखा” जीवन सिंधु में आए
तूफान से निकलना हो था  नादान कहाँ,
बेल मछलियाँ हुई पानी के दरमियान
जाल बिछाए बैठे मछेरे लगे हैवान कहाँ,
ऊँची –ऊँची लहरों में ताकत भरे निशान,
इंसानों से दुनिया को कर रहे वीरान कहाँ,
राहें मंजिल दूर रुके ना कदमों के निशान,
हो ना जाना कठिन पथ से बेजान कहाँ,
दूसरों की भटकने से राह पर जो लाए
ऐसे लोग खिंच दुनिया में मेहरवान कहाँ

.रेखा मोहन

*रेखा मोहन

रेखा मोहन एक सर्वगुण सम्पन्न लेखिका हैं | रेखा मोहन का जन्म तारीख ७ अक्टूबर को पिता श्री सोम प्रकाश और माता श्रीमती कृष्णा चोपड़ा के घर हुआ| रेखा मोहन की शैक्षिक योग्यताओं में एम.ऐ. हिन्दी, एम.ऐ. पंजाबी, इंग्लिश इलीकटीव, बी.एड., डिप्लोमा उर्दू और ओप्शन संस्कृत सम्मिलित हैं| उनके पति श्री योगीन्द्र मोहन लेखन–कला में पूर्ण सहयोग देते हैं| उनको पटियाला गौरव, बेस्ट टीचर, सामाजिक क्षेत्र में बेस्ट सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया जा चूका है| रेखा मोहन की लिखी रचनाएँ बहुत से समाचार-पत्रों और मैगज़ीनों में प्रकाशित होती रहती हैं| Address: E-201, Type III Behind Harpal Tiwana Auditorium Model Town, PATIALA ईमेल [email protected]