मधुशाला
केवल श्रम की चाबी से ही, खुलता किस्मत का ताला
कर्तव्यों से ही मिलती है, अधिकारों वाली हाला।
जो साहस के साथ मथेगा, कठिनाई के सागर को
उसके जीवन में छलकेगी, सुख सपनों की मधुशाला।।
चलने का साहस करते जो, पावों में सहकर छाला
मंजिल पर जाकर भरते हैं, कामयाबियों की हाला।
जो सच्चाई से करते हैं, कर्तव्यों का निर्वाहन
उनका जीवन धन्य बनाती, संतोषों की मधुशाला।।
जिसने जीवन भर फेरी है, प्रेम समर्पण की माला
जिसने बाँटा है दुनिया को, भर भर चाहत का प्याला।
उनकी कर्मपरायणता से, हो प्रसन्न परमेश्वर ख़ुद
उनके जीवन में छलकाते, आनंदों की मधुशाला।।
कर्मों के अनुसार सभी को, देता है देने वाला
जिसे चाहिये सत्कर्मों से, भरले चाहत की हाला।
ख़ुद से पहले जो औरों की, प्यास बुझाता है बंसल
उसको जीवन भर मिलती है, आशीषों की मधुशाला।।
— सतीश बंसल