कविता

मुझे भी बताओ

मुझे भी बताओ
तुम कैसे झूठ बोलकर
लोगों को बेवकूफ बनाते हो ।
मुझे भी बताओ
तुम कैसे हरदम
अपने चेहरे पर हँसी लाते हो ।।
मुझे भी बताओ
तुम कैसे अपना
हरदम दुःख छिपाते हो ।
मुझे भी बताओ
तुम कैसे शत्रुओं
से भी हाथ मिलाते हो ।।
मुझे भी बताओ
तुम कैसे अपनी
मीठी बातों में लोगों को
लोगों को बहलाते हो ।।
जिस दिन मैं तुमसे
यह सब गुर सीख जाउंगा
उस दिन शायद
मैं भी तेरी तरह
मशहूर हो जाऊंगा।।
— डाॅ अकेलाभाइ

डॉ. अकेलाभाइ

पूरा नाम डा. अकेलाभाइ जन्म तिथि 25 दिसम्बर 1960 शैक्षिक योग्यता एम. ए. (हिंदी), पी-एच. डी. (हिंदी) शोध-प्रबंध स्वातंत्र्योत्तर हिंदी साहित्य के विकास में आकाशवाणी का अवदान प्रकाशन रेडियो साहित्य और पत्रकारिता, श्रोता गाइड संपादन मोहन प्रभात (त्रै-मासिक), सारण संदेश, जागृत (साप्ताहिक), श्रोता दर्शन, श्रोता वाणी, पूर्वोत्तर वार्ता, मेघालय दर्पण (वार्षिक), घाटियों में गूँजते शब्द, पगडण्डियाँ पहाड़ की (कविता संग्रह) प्रकाशन सैकड़ों पत्र-पत्रिकाओं में हजारों रचनाएं विविध विधाओं में प्रकाशित। रेडियो प्रसारण वार्ता, रूपक, नाटक, गीतों भरी कहानी, कविताएँ, कहानियाँ, रेडियो रिपोर्ट, लाइव फोन-इन का लेखन, वाचन एवं प्रस्तुति। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम, अखिल भारती सुगम संगीत समारोह, क्षेत्रीय कविगोष्ठी आदि का मंच संचालन । राष्ट्रपति माननीय प्रणव मुखर्जी के हॉर्नबिल उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आगमन का कोहिमा से आकाशवाणी द्वारा आँखों देखा हाल का सीधा प्रसारण। शोध-पत्र नेशनल बुक ट्रस्ट, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, केन्द्रीय हिंदी निदेशालय, सीमा सुरक्षा बल, पावरग्रिड कॉरपोरेशन लि., पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी, कहानी लेखन महाविद्यालय, नागरी लिपि परिषद, गांधी शान्ति प्रतिष्ठान, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, केन्दीय हिंदी संस्थान, पूर्वोत्तर पर्वतीय विश्व विद्यालय, भारतीय खाद्य निगम, असम राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, आकाशवाणी, दूरदर्शन, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति. आकाशवाणी राजभाषा कार्यान्वयन समिति. दक्षिण मध्य रेलवे, नव-लेखक शिविर, अखिल भारतीय लेखक शिविर आदि विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित समारोहों में अतिथि, विशेष अतिथि अथवा मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न विषयों पर शोध-पत्रों का प्रस्तुति। सम्मान एवं पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा मौलिक लेखन के लिए भारतेन्दु हरिश्चंद्र पुरस्कार 2009 सहित विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के आधार पर 40 से अधिक अन्य संस्थाओं के राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय सम्मान एवं पुरस्कार। विशेष मॉरीशस में आयोजित 11वें विश्व हिंदी सम्मेलन में सरकारी प्रतिनिधि के रूप में शामिल होकर हिंदी के विकास में विशेष योगदान। संप्रति आकाशवाणी में उद्घोषक ग्रेड- 2 के पद पर कार्यरत। मानद सचिव पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी, शिलांग संपर्क रिन्जा, शिलांग 793006 (मेघालय) [email protected], +91 9774286215, +91 9436117260 https://www.facebook.com/Bhaushree