गीतिका/ग़ज़ल

गज़ल

ज़ख्मों पे मरहम रखने उतरी हो जो खला से
लगते हो तुम मुझे उस पाकीज़ा सी दुआ से

हर बार ये लगता है शायद तू आ गया है
होती है जब भी आहट दर पर मेरे हवा से

खामोशियों को मेरी जो समझ रहे हो तुम तो
समझे न समझे दुनिया सारी मेरी बला से

बिना तीर बिना खंजर सब हो गए थे घायल
मुस्कुरा दिए तुम महफिल में जब अदा से

शिकवा नहीं है कोई तेरी बेरूखी से हमदम
मुझे तो शिकायतें हैं बस अपनी ही वफा से

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- rajivmalhotra73@gmail.com