गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

कुछ मुहब्बत वफा की निशानी तो है।
उसके चेहरे पे अब शादमानी तो है।
तीरगी सब जहां की मिटानी तो है।
रौशनी से धरा जगमगानी तो है।
आबरू शायरी की बचानी तो है।
इक ग़ज़ल फिर नई गुनगनाती तो है।
कुछ न कुछ लग रहा है कहानी तो है।
सामने देख कर हड़बड़ानी तो है।
आँख उसकी दिखी डबडबानी तो है।
साथ उसके हुई छेड़ खानी तो है।
मूड उखड़ा हुआ उसका यूँ ही नहीं,
कुछ यक़ीनन हुई बद बयानी तो है।
कुछ सबब और है कह नहीं पा रहा,
बात उसको मुझे कुछ बतानी तो है।
अब पुरानी नहीं चल रही है मगर,
पास उसके नई लन तरानी तो है।
ग्रीन सिग्नल मुझे मिल गया प्यार का,
देखकर वो ज़रा मुस्कुरानी तो है।
पार पा जाऊँगा मसअलों से हमीद,
साथ मेरे मेरी खुश बयानी तो है।

— हमीद कानपुरी

*हमीद कानपुरी

पूरा नाम - अब्दुल हमीद इदरीसी वरिष्ठ प्रबन्धक, सेवानिवृत पंजाब नेशनल बैंक 179, मीरपुर. कैण्ट,कानपुर - 208004 ईमेल - [email protected] मो. 9795772415