जय भारत मैं गाऊं
मन करता है जय भारत, जय-जय भारत मैं गाऊं,
जय भारत, जय भारत गा, गणतंत्र दिवस मैं मनाऊं.
उठते-बैठते, सोते-जागते जय भारत मैं गाऊं,
चलते-फिरते, दौड़ते-भागते जय भारत मैं गाऊं.
गंगा-सा पावन मन लेकर, काम सभी के आऊं,
हिमगिरि-सा हो अटल इरादा, देश का मान बढ़ाऊं.
बादल से सीखूं मैं उड़ना, पंछी जैसे गाऊं,
फूलों से सीखूं मैं महकना, अग जग को महकाऊं.
देश बढ़े विकास के पथ पर, मैं भी हाथ बंटाऊं,
जहां-जिधर जाना हो मेरा, भारत-पूत कहाऊं.
आनंद का सागर बन लहरूं, तिरंगा मैं लहराऊं,
जय भारत, जय भारत गा, गणतंत्र दिवस मैं मनाऊं.
यह बालगीत छोटे बच्चों के लिए लिखा गया है. वे अपने स्कूल या कॉलोनी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी इसे प्रस्तुत कर सकते हैं.