नवी मुंबई में वसंत पंचमी पर साहित्यकारों का सम्मान तथा काव्यगोष्ठी
मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच , दिल्ली द्वारा आज मंजु गुप्ता के घर द्वारका सोसाइटी , वाशी , नवी मुंबई में वसन्त पंचमी , महात्मा गांधी जी की पूण्य तिथि पर एक साहित्यिक कवि गोष्ठी , साहित्यिक सम्मान कार्यक्रम रखा गया। आयोजक कवियित्री , लेखिका ,शिक्षिका डॉ मंजु गुप्ता ने एक शाम मां के नाम , वसंत पंचमी , बापू बलिदान दिवस कार्यक्रम में मां , सरस्वती वंदना , गांधी जी पर आधारित कई रचनाकारों की रचनाओं का रचना पाठ किया गया। मिनी पुस्तक मेले का लोगों ने आनंद उठाया। डॉ मंजु गुप्ता ने मुख्य अतिथि सुधीर सिंह का शाल , नारियल सुपारी , माला पहना के सम्मान किया । कार्यक्रम के अंतिम भाग में साहित्यकार डॉ मंजू गुप्ता तथा जी को उनकी रचना धर्मिता के लिए शतकवीर सम्मान रचना सम्मान तथा मां तूलिका सम्मान प्रदान किया गया। रवि रश्मि जो को रचना स्वर्ण प्रतिभा सम्मान, शतक शिरोमणि सम्मान , मां तूलिका सम्मान तथा गणतंत्र साहित्यिक गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंजिल खूब साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय संयोजक से सुधीर सिंह सुधाकर उपस्थित हुए थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ मंजु गुप्ता जी तथा संचालन रवि रश्मि अनुभूति जी ने किया । स्वतंत्र गुप्ता जी ने विद्वानों का आभार दे स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया ।
संस्था द्वारा अपने नियम के प्रक्रिया के तहत श्रोताओं द्वारा चयनित रचनाकारों को सम्मानित किया जाता है और यह सम्मान उनके गृहनगर में दिया जाता है संस्था के पदाधिकारी आकर रचनाकार को सम्मानित करते हैं यह कार्यक्रम संस्था द्वारा पिछले 11 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। अब तक संस्था द्वारा अट्ठारह सौ साहित्यिक रचना धर्मिता से जुड़े कलम कारों को सम्मानित किया जा चुका है।
प्रस्तुति — डॉ मंजु गुप्ता
वाशी , नवी मुंबई