रोज़ डे
टीचर ने मुझको है पढ़ाया,
रोज़ का मतलब होता गुलाब,
मैं भी ममी का गुलाब हूं,
टीचर का भी हूं मैं गुलाब.
रोज़ का मतलब प्रतिदिन होता,
प्रतिदिन पढ़ता-लिखता हूं,
इसीलिए तो रोज़-रोज़ मैं ,
रोज़ डे मनाता दिखता हूं.
टीचर ने मुझको है पढ़ाया,
रोज़ का मतलब होता गुलाब,
मैं भी ममी का गुलाब हूं,
टीचर का भी हूं मैं गुलाब.
रोज़ का मतलब प्रतिदिन होता,
प्रतिदिन पढ़ता-लिखता हूं,
इसीलिए तो रोज़-रोज़ मैं ,
रोज़ डे मनाता दिखता हूं.
Comments are closed.
10 फरवरी
टेडी डे भाई टेडी डे,
भैया टेडी लाकर दे,
टेडी-संग फोटो खिंचवाकर,
मैं भी मनाऊंगा टेडी डे.
पिंक-लाल टेडी मत लाना,
ये तो रंग जनाने हैं,
नीला और बसंती टेडी,
मुझको लगते प्यारे हैं