प्रपोज़ डे
मैं तो छोटा बच्चा हूं जी,
मैं किसको प्रपोज करूं?
ऐसा करता हूं मैं अपनी
ममी को ही प्रपोज़ करूं.
ममी ने ही जन्म दिया है,
हरदम मेरा ध्यान रखा,
होकर बड़ा याद करूंगा,
मैंने भी प्रपोज़ डे का मज़ा चखा.
मैं तो छोटा बच्चा हूं जी,
मैं किसको प्रपोज करूं?
ऐसा करता हूं मैं अपनी
ममी को ही प्रपोज़ करूं.
ममी ने ही जन्म दिया है,
हरदम मेरा ध्यान रखा,
होकर बड़ा याद करूंगा,
मैंने भी प्रपोज़ डे का मज़ा चखा.
Comments are closed.
टीचर ने मुझको है पढ़ाया,
रोज़ का मतलब होता गुलाब,
मैं भी ममी का गुलाब हूं,
टीचर का भी हूं मैं गुलाब.
रोज़ का मतलब प्रतिदिन होता,
प्रतिदिन पढ़ता-लिखता हूं,
इसीलिए तो रोज़-रोज़ मैं ,
रोज़ डे मनाता दिखता हूं.