लघुकथा

मार्गदर्शन

”माना कि समय रहते मैं इजहार नहीं कर पाया, इसका मतलब यह नहीं है, कि मुझे प्यार ही नहीं था ।” उसके मन में मंथन चल रहा था.
”लो बोलो, खुद ही मान रहे हो कि समय रहते तुम इजहार नहीं कर पाए और खुद को दोषी भी नहीं मान रहे हो ! सही समय ही तो सब कुछ है। प्रोफेसर रहते हुए तुमने यही पढ़ाया था न अपने विद्यार्थियों को!” मन के एक कोने से आवाज आई ।
”पढ़ाने और करने में बहुत अंतर होता है, समझा करो । ” दूसरे कोने ने कहा ।
”समझना तुम्हें होगा, कि यही दोगलापन तुम्हारे प्यार का कातिल बन गया!” एक और कोने ने धिक्कार लगाई ।
”अब मैं क्या करूं? मेरा मार्गदर्शन करो । ”
”मार्गदर्शन तुम्हें अपनी अनुभूति और संवेदना से मिल सकेगा । ”
”अपने प्यार की सलामती की दुआ करना ही बेहतर रहेगा । ” उसे मार्गदर्शन मिला।

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “मार्गदर्शन

  • लीला तिवानी

    मार्गदर्शन के लिए मन से बड़ा और कोई पथप्रदर्शक नहीं होता. प्यार हो, तो समय रहते प्यार का इजहार करना भी जरूरी होता है, अन्यथा जीवन भर पछतावा ही रहता है. फिर मन के सुकून के लिए मार्गदर्शन की दरकार होती है. मन ही मार्गदर्शन कर प्यार की सलामती की दुआ करने का मार्ग दर्शित करता है.

Comments are closed.