प्यारे कोरोना!
प्यारे कोरोना!
तुमने सारे संसार को डराया हुआ है,
हर कहीं तुम्हारा ही ख़ौफ़ समाया हुआ है,
हर शख्स घबराया हुआ है.
सचमुच तुम क्या सिर्फ डरावने हो!
अरे तुम तो सारे संसार को,
भारतीय संस्कृति की पुनर्पहचान कराने वाले सयाने हो!
तुमने ही तो हमें हाथ मिलाकर हलो-हाय करने से बचाया,
दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते-नमस्कार-प्रणाम करके,
अभिवादन करने पर गर्व करना सिखाया,
इस प्रकार भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित कर दिखाया.
पहले गूगल पर सिर्फ फैशन-दिखावे आदि को सर्च किया जाता था,
अब तो सब लोग गूगल पर भी भारतीय संस्कृति को सर्च करते हैं,
भारतीय संस्कृति के नए-नए तथ्य जग के सामने उजागर करते हैं,
सिर्फ नमस्कार ही नहीं, ताली भी बजाया करो,
इस तरह हथेलियों से एक्यूप्रेशर पाइंट दबाकर मजबूत बन जाया करो,
ऊं के उच्चारण से उत्पन्न होने वाली तरंगों से दिमाग को शांत किया करो,
हो सके तो शंख भी बजाया करो.
घंटी बजाने से नष्ट होते हैं वायरस,
आरती रोज किया करो,
आरती करते समय घंटी बजाया करो,
इस तरह रक्त संचार और सकारात्मकता बढ़ाया करो बताते हैं.
प्यारे कोरोना!
तुम्हारा वायरस कालकूट विष है,
कालकूट विष की तरह गले में अटक जाते हो,
जिसने नीलकंठ की तरह इस कालकूट विष को,
नमक-पानी के गरारे करके,
नींबू-पानी पीकर कंठ से बाहर निकाल दिया,
या नीलकंठ महादेव की तरह कंठ में ही रोक लिया,
वह योगी बन जाता है,
अन्यथा कोरोना का रोगी बन जाता है.
प्यारे कोरोना!
व्यर्थ ही सब जगह हलचल मत मचाओ कोरोना,
सारे संसार को मत डराओ कोरोना,
बस उनको बोलो कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें,
अफवाहों पर ध्यान न दें, उनकी सत्यता को जांचें-परखें,
बार-बार साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं,
आनंद की फसल बोएं.
यही करना
प्यारे कोरोना,
प्यारे कोरोना,
प्यारे कोरोना!
कोरोना का संक्रमण होगा ठीक! ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने दवाएं खोजने का किया दावा
रॉयल ब्रिसबेन एंड वीमेन्स हॉस्पिटल में संचारी बीमारी के डॉक्टर पैटर्सन ने कहा, ‘यह संभावित प्रभावी इलाज है। इलाज के अंत में पाया गया कि मरीज के शरीर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कोई संकेत तक नहीं है।’
अमेरिका में कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण, 45 लोगों पर प्रयोग
अमेरिका कोरोना वायरस का टीका बनाने में जुटा है। सोमवार को कोरोना वायरस के टीके का परीक्षण शुरू हुआ और 45 लोगों को शामिल किया गया। इसकी पहली डोज दी गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 7000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।