कवितापद्य साहित्य

कोरोना का हव्वा

कोरोना से डरने की कोई बात नही है।
छोटी सी बीमारी है इत्ती बडी बात  नही है।
फैलायी चीन ने है बना दिया हव्वा।
सादा सी सर्दी खासी हो तो डरने की बात नही है।
गर्म पानी में अदरक ले उबाल
घुट घुट कर पिये दिन में तीन बार।
कपड़ो को धूप में सुखाकर रखें साफ।
कुछ अनजाना छूने पर साबुन से धोये हाथ।
ठंडा और डेयरी उत्पादों का न करें इस्तेमाल।
स्वच्छ और ताजा खाना खाये हरदम।
हो जाये तेज बुखार और लगे दम घुटना
हो सकता है फिर तुम को कोरोना।
शीघ्र पहुँचे अस्पताल और कराये जांच।
दूसरों तक फैलाने से बचाये आप।।
संध्या चतुर्वेदी
अहमदाबाद, गुजरात

संध्या चतुर्वेदी

काव्य संध्या मथुरा (उ.प्र.) ईमेल [email protected]