गीत/नवगीत

अब है संसार को रोना…….

अस्त्र शस्त्र सब धरे रह गये, कुछ भी काम न आया
परग्रहों पर जाने वाला, घर से निकल न पाया
हिरणाकष्यप अभिमानी भी, खुद को अमर वो मानता था
कोई नरसिंह भी आयेगा, इसे नही वो जानता था
प्रहलाद की उसने एक न मानी, अब अन्त समझ में आया
अस्त्र शस्त्र सब धरे रह………………………………….

कुदरत के हर पौधे की, तोड़ी तुमने हर डाली है
मंजर देख के लगता है, धरती वीरों से खाली है
भक्ति भाव की दरिया को, तूने खूब बहाया है
द्वेश से दूषित हृदय है तेरा, कपट ही तूने दिखाया है
याद करो उस नील कण्ठ को, हलाहल जो पीने आया।
अस्त्र शस्त्र सब धरे रह………………………………….

मानव के आने से पहले, आदम खोरों को हटा दिया
ये दुनियाँ सारी तेरी है, कुदरत ने तुझे बता दिया
क्या सोंच के तुझको बनाया था, खरे नही तुम उतरे हो
जिल डाली पर बैठे हो तुम, हमेशा उसको कुतरे हो
दया नही की जीवों पर, हर जीव जन्तु को खाया
अस्त्र शस्त्र सब धरे रह………………………………….

चालक बहुत तू बनता है, चालांकी अपनी देखो तुम
हर सबक तूने गलत लिखा, परिणाम आज का देखो तुम
हर तरफ मचा करूणक्रदंन, अब है संसार को रोना
कुदरत का इसे कहर ही समझो, बहाना बना कोरोना।
गतिविधियाँ थम गयीं हैं सारी, सबको दुबुकता पाया।
अस्त्र शस्त्र सब धरे रह………………………………….

इस धरा पे जितने तूफां आये, हला झुला के चले गये
छोटे से कीडे़ के आगे, बेबस कदम नही चले गये
लील रहा दुनियाँ सारी, पेट अभी भी भरा नही
जंगी जहाजों से भी देखो, अब तक है ये डरा नही
क्या सोंच के चीन से निकला है, कुछ (राज) समझ न आया
अस्त्र शस्त्र सब धरे रह………………………………….

— राज कुमार तिवारी (राज)

राज कुमार तिवारी 'राज'

हिंदी से स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र से परास्नातक , कविता एवं लेख लिखने का शौख, लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र से लेकर कई पत्रिकाओं में स्थान प्राप्त कर तथा दूरदर्शन केंद्र लखनऊ से प्रकाशित पुस्तक दृष्टि सृष्टि में स्थान प्राप्त किया और अमर उजाला काव्य में भी सैकड़ों रचनाये पब्लिश की गयीं वर्तामन समय में जय विजय मासिक पत्रिका में सक्रियता के साथ साथ पंचायतीराज विभाग में कंप्यूटर आपरेटर के पदीय दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है निवास जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश पिन २२५४१३ संपर्क सूत्र - 9984172782