समुंदर की अजीब दास्तां
इस समुंदर की भी अजीब दास्तां है
समेटे है अपने में जहां का खारापन
जब बरसता है तो कहां चला जाता है इसका खारापान
रिमझिम रिमझिम करके लुटाता है मीठापन
जलाता है बदन अपना नुनखुरे पानी से
पर आह भी निकलती नहीं
नुनखुरा है फिर भी सारी नदियां बेताब है मिलने को इससे
कैसा है समुंदर नदी का प्रेम
समर्पित कर अपना मीठापन खुद खारी हो जाती है
मिटा अपना अस्तित्व खो जाती इसके आगोश में
उनके प्यार को बड़े सहेज कर रखता है समुंदर
अपने रूप में से फिर एक नया रूप देता है उनको
बरस कर फिर लौटा देता है उनको उनका मीठापन
अजीब है समुंदर का यह पागलपन
खुद खारा पर लोटाता मीठा है
अपने अंदर सहेज के नहीं रखता कुछ भी
सब कुछ लौटा देता है वापिस
उपर से हो भले इसमें हलचल
पर बड़ा धीर गंभीर है अंदर से
यू ही नहीं कहते इसे दरियादिल
— ब्रजेश