कविता

लाक डाउन

लाक डाउन के फायदे बहुत हैं,
घर में बैठो आराम करो,
बीवी बच्चों से प्यार करो,
घर के कामों में मदद करो,
दारू बंद गुटका बंद,
पैसे का सही उपयोग हुआ,
लड़ाइयां सबकी बंद हुई,
महिलाओं ने खाना बनाना सीखा,
सुबह देर तक सोना हुआ,
सब टेंशन से मुक्ति मिली,
लाकडाउन के मजे बहुत हैं,
पर टेंशन भी बहुत है,
सब मिलजुल काम करें,
अलार्म बंद करना भूल गए,
गलतियों से सीखो तुम,
यादें अपनी बांटो तुम,
लॉग डॉन के मजे बहुत हैं,
सब एकजुट होकर काम करते हैं।।
— गरिमा लखनऊ

 

गरिमा लखनवी

दयानंद कन्या इंटर कालेज महानगर लखनऊ में कंप्यूटर शिक्षक शौक कवितायेँ और लेख लिखना मोबाइल नो. 9889989384