अगर सीख ले
राह आसान होगी, अगर सीख ले।
तू सफीने की करना कदर सीख ले।
पीर तेरी मेरी या, किसी की भी हो।
मरहमों सा, दवा सा हुनर सीख ले।
दिल दुखाने का जाने क्या अंजाम हो?
आह होती नहीं बेअसर सीख ले।।
दर्द मायूस हो कर चले जाएंगे।
मुस्कुराना ज़रा सा अगर सीख ले।।
बन्द आँखों मे ख्वाबों की बारात है।
पूरे होंगे मगर जागकर सीख ले।।
दोस्त कहता है, पर क्या खबर कौन है?
रखनी पड़ती है पैनी नज़र सीख ले।
खुद से होगी जो बेज़ारी ‘लहर’ इस कदर।
काम करता है तब ही ज़हर सीख ले।।
डॉ मीनाक्षी शर्मा
बहुत सुंदर गजल