कवितापद्य साहित्य

बिहार में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल

यह 13वां साल,13वीं लिए मरगिल्ला भात-सत्तू खाते बीत गए,
नियत पापड़ का नियोजित साइज, मानस-पटल पर छा गए.
●●

कहने को राष्ट्रनिर्माता, पर हर सरकारी काम कराते हैं, 
सही मच्छरदानी लेने का भी औकात नहीं, मच्छरों से डंसवाते हैं.
●●

स्कूली छात्रों को साइकिल, नेपकिन, शिक्षाधिकारी को चाहिए वॉचर,
शिक्षक न सिर्फ़ नियोजित हैं, अपितु हो गए ठेकेदार, जंतु उभयचर.
●●

ऐसे में शिक्षकों पे गान कैसा ? सामाजिक शान, सम्मान कैसा,
पेट में ना हो चौबीस सौ कैलॉरी, तो गुणवत्तापरक शिक्षा हो कैसा ?
●●

बनिये के यहाँ से राशन छमाही, लिए बकाए और सूद कटाये,
अग्रज को मिले पेंशन-वेतनमान, तो हम उनके हनुमान भक्त कहाये.
●●

देकर स्कूल में आधा घंटा एक्स्ट्रा, कब्ज़ लिए पेट भी रहे डरा-डरा,
पोशाक राशि, छात्रवृत्ति में माथापच्ची, सोते में भी रहते खड़ा-खड़ा.
●●

बच्चों की रुचि कहानी में जब, तब रूटीन में आती अर्थशास्त्र घंटी,
हुए दस-पाँच मिनट लेट, तो मूढ़मगज शिक्षाधिकारी की पड़ी लंठी.
●●

अधिकारी निकालते शोकॉज़, दक्षिणा माँगते उनके ड्राइवरवा बंटी,
कुँवारे टीचर से माँगते स्क्रीनटच मोबाइल औ’ बीवी के लिए ब्रा-पेंटी.
●●

यह 13 साल तो आलू-सोयाबीन की सब्जी लिए दाँत भी सकपकाई,
दोस्त शिक्षकों के घर आज भी अरहर दाल ने मुँहफेर ठेंगा दिखाई.
●●

नियोजित शिक्षकों की मजदूरी बीपीएल से कम, ईद-डीपी भी दुःखी,
वेतनमानवाले अग्रज शिक्षक या शिक्षाधिकारी इनसे 500% सुखी.
●●

बिहार काहे कु विशेष राज्य, जो कि नौ मन तेल-फेर में नचाने चले,
वो है कुत्ते की पूँछ, जिसे हम पीपे सहारे सीधी क्यों कराने चले.
●●

उनकी सब्जी तो सब्जा कहलाती, भात तो भतार-पतवार है,
कोचिंग रजिस्टर्ड कराके कहते तब, नियोजित शिक्षक अवतार है.
●●

ख़ैर, अगर यही ज़िन्दगी है, तो यह उनकी भारी-भरकम दिल्लगी है,
जाते-जाते कर अभिनंदन, सभी नियोजित शिक्षकगण संग-संगी है.
●●

पीले पड़ चुके नियोजित शिक्षक, भय छोड़ कर एकता का वरण,
कर्ज लेकर कर चार्वाक भोजन, कि कब मिलेंगे वेतन हे भगवन ?
●●

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.