कविता

एक गुज़ारिश इतनी प्रभु से

पल-पल बीत रहे हैं पल, हर पल नया एहसास कराता है,
कभी हंसता, कभी रोता, कभी नाराज़ भी वह हो जाता है,

रातें उसी की, दिन उसी का, सम्पूर्ण जीवन उसके नाम है,
हर पल सुनहरा हो उसका, अब बस इतना ही तो ख़्वाब है,

चाह यही मां-बाप की, जीवन में अपने नाम कमाये वह,
जो चाहे हासिल करे, स्वयं में इतना विश्वास भर पाये वह,

है गुज़ारिश केवल इतनी प्रभु से, स्वस्थ जीवन उसे देना
कठिन हो राहें भले, हर राह पर उसे अवसर अवश्य देना,

अपनी मेहनत, लगन से, मुश्किल को आसान बनाये वह,
बुलंदियों को छू सके और तूफानों से भी टकरा जाये वह,

हो चुनौती जो जीवन में, जीत की तरफ कदम बढ़ाये वह,
चले सत्य की राह पर, गलत राह हरगिज़ ना अपनाये वह,

चल रहा है हर कदम आज, जिनकी उंगली थाम कर वह,
जवान होकर अपनी उंगली भी, उनके हाथों में थमाये वह,

माता पिता के लिए उसके दिल में भी त्याग हो बलिदान हो,
यही है जीवन का फ़लसफ़ा, जिसमें प्यार और सम्मान हो।

रत्ना पांडे, वडोदरा (गुजरात)

रत्ना पांडे

रत्ना पांडे बड़ौदा गुजरात की रहने वाली हैं । इनकी रचनाओं में समाज का हर रूप देखने को मिलता है। समाज में हो रही घटनाओं का यह जीता जागता चित्रण करती हैं। "दर्पण -एक उड़ान कविता की" इनका पहला स्वरचित एकल काव्य संग्रह है। इसके अतिरिक्त बहुत से सांझा काव्य संग्रह जैसे "नवांकुर", "ख़्वाब के शज़र" , "नारी एक सोच" तथा "मंजुल" में भी इनका नाम जुड़ा है। देश के विभिन्न कोनों से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र और पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं नियमित रूप से प्रकाशित होती रहती हैं। ईमेल आई डी: [email protected] फोन नंबर : 9227560264