मजदूर
हुनर है इनमें…
वेगवती – अभिमानिनी नदियों को
बांधने का
ताजमहल सदृश्य
बहुमंजिली इमारतें
बनाने का
कर अथक परिश्रम
खेतों को हरियाली से
सजाने का
हाँ ! मेहनतकश
मजदूर वर्ग
करता है
निर्माण कार्य
फिर भी जीता है
अभावग्रस्त जीवन
शोषित जीवन ।
विषम परिस्थितियों में भी
नारकीय जीवन । ।
कृशकाय
धूप से झुलसे चेहरे
फटे हुए और
उभरी नसों वाले हाथ
देते हैं कठोरतम परिश्रम की गवाही
पर… अशिक्षा और अज्ञान
शोषण में बड़ी भूमिका निभाते हैं
जिनके कारण मजदूर वर्ग
धूर्त समाज द्वारा ठगे जाते हैं ।
— अंजू गुप्ता