कविता

माँ नहीं है.. !

अस्पताल में
पलंग पर लेटा था मैं
मेरी हालत को देख
लहू सूख गया था मां का
रोने में भी असमर्थ बैठी थी
आँसू भी सूख गये थे उसके
शून्यता में डूबी एकटक
देखती रह गयी थी
नहीं निकल पाया था एक शब्द भी
माँ के मुँह से
कितनी आशाएँ थीं उसके अंदर
मुझे लेकर
कामना करती थी मन ही मन
कि बनूँ मै बड़ा अधिकारी
जीऊँ मान – सम्मान के साथ
बहुत दूर चली गयीं अब
वे सभी आशाएँ
निराशा बैठी थी उसके अंदर
सहानुभूति के घेरे में
अपने आपको संभालना
नहीं रह गया था सामान्य
मैंने खूब मेहनत की थी
ग्रंथालय की सारी पुस्तकें पढ़ डाली थी
पढ़ते – पढ़ते सुध खो जाता,
पुस्तक में शीश छिपकार रह जाता था
फिर भी अनिश्चित भविष्य
मेरा क्या हो गया
यही सोचते एक दिन
बेहोश होकर गिर गया था
आँखें खुली तो
माँ मेरे सामने खड़ी थी
मेरी आँखों से टपकते आँसू
माँ से माफी माँगते थे
अब मैं स्वस्थ हूँ
नौकरी करता हूँ
माँ मेरे साथ नहीं है
रोता हूँ, बहुत रोता हूँ
जानता हूँ
फिर से इस दुनिया में माँ नहीं आयेगी
वह मेरे साथ कभी भी नहीं रह पायेगी
वेदना से भरे हृदय में
माँ को देखता हूँ
उनको निरंतर याद करता हूँ
मेरा बेटा पास आकर
मेरे सिर पर हाथ फेरता है
मेरी आँखों में देखकर
मेरे आँसू पोंछता है
मै अपनी मां में समाया होता हूँ।

पी. रवींद्रनाथ

ओहदा : पाठशाला सहायक (हिंदी), शैक्षिक योग्यताएँ : एम .ए .(हिंदी,अंग्रेजी)., एम.फिल (हिंदी), सेट, पी.एच.डी. शोधार्थी एस.वी.यूनिवर्सिटी तिरूपति। कार्यस्थान। : जिला परिषत् उन्नत पाठशाला, वेंकटराजु पल्ले, चिट्वेल मंडल कड़पा जिला ,आँ.प्र.516110 प्रकाशित कृतियाँ : वेदना के शूल कविता संग्रह। विभिन्न पत्रिकाओं में दस से अधिक आलेख । प्रवृत्ति : कविता ,कहानी लिखना, तेलुगु और हिंदी में । डॉ.सर्वेपल्लि राधाकृष्णन राष्ट्रीय उत्तम अध्यापक पुरस्कार प्राप्त एवं नेशनल एक्शलेन्सी अवार्ड। वेदना के शूल कविता संग्रह के लिए सूरजपाल साहित्य सम्मान।