हाथी
हाथी मोटा काला-काला,
जंगल में है रहने वाला,
खंभे जैसे चार पैर हैं,
पंखे जैसे कानों वाला.
लंबी नाक सूंड कहलाती,
भारी बोझा खूब उठाती,
सुनकर इसकी चिंघाड़ भारी,
बड़े-बड़ों की टैं हो जाती.
हाथी मोटा काला-काला,
जंगल में है रहने वाला,
खंभे जैसे चार पैर हैं,
पंखे जैसे कानों वाला.
लंबी नाक सूंड कहलाती,
भारी बोझा खूब उठाती,
सुनकर इसकी चिंघाड़ भारी,
बड़े-बड़ों की टैं हो जाती.