रोल मॉडल : अपना ही पीठ थपथपा लेता हूँ !
31 वर्षों से लगातार और प्रत्येक वर्ष कोई न कोई सरकारी स्तर की अकादमिक और IAS से Clerk तक की 525 प्रतियोगी परीक्षाएँ दी, जिनमें 500 से अधिक परीक्षाओं में Qualify हुए. 2 दर्जन से अधिक विश्वविद्यालयों से उच्च शिक्षा सहित UGC NET में ranking हासिल किया. छात्रों में परीक्षा संबंधी भय को दूर करने के लिए कई वर्षों से परामर्श कक्षाएँ ले रहे हैं, जिनसे 5 लाख से अधिक परीक्षार्थी लाभान्वित हुए।
11 वर्ष की अल्पायु में 100 से अधिक स्वयं अन्वेषित गणितीय सूत्रों की किताब गणित डायरी प्रकाशित, जिनमें एक गणितीय प्रश्न को अब 5,124 तरीके से हल करके इनके द्वितीय संस्करण वर्ष 1998 में प्रकाशित किया. इन formula को पटना विश्वविद्यालय, केरल विश्वविद्यालय, भागलपुर विश्वविद्यालय इत्यादि ने विद्यालयीय छात्रों के हित में उपयोगी माना. इतनी ही उम्र में नेपाल से आनरेरी डॉक्टरेट कार्ड प्राप्त।
गणित के विद्वान श्री गुणाकर मुळे ने इन्हें हिंदी में गणित के प्रथम अन्वेषक कहा है. अमेरिकन मैथेमैटिकल सोसाइटी ने इनके गणित रिसर्च यूनिक संख्या 2178 को सम्मान दिया है. कंप्यूटर की Y2K समस्या का समाधान, Next Prime Numbers जानने के सूत्र, भारतीय गणितज्ञों की वैश्विक स्थितियाँ, भूकम्प की भविष्यवाणी और pi (π) के समानांतर मान जैसे- शोध पत्र को क्रमशः CSIR, कई IITs, विज्ञान प्रगति, तृतीय अखिल भारतीय विज्ञान सम्मेलन ने महत्वपूर्ण शोध माना है।
हिंदी भाषा, साहित्य, पत्रकारिता और सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में श्री पॉल के शोध हिंदी का पहला ध्वनि व्याकरण Making India, मैसेंजर ऑफ आर्ट, रचनाकार, जय विजय, साहित्य सुधा, प्रतिलिपि इत्यादि में प्रकाशित, जिसे चीन के शंघाई विश्वविद्यालय ने प्रशंसा किया. हिंदी शब्द ‘श्री’ को 2 करोड़ 5 लाख 912 तरीके से लिखा, जिन्हें लेकर बिहार राष्ट्रभाषा परिषद ने सम्मान दिया. ऐसा कर वे सभी भाषाओं में हिंदी के शब्द को सर्वाधिक समर्थ बनाया. हिंदी साहित्य के प्रत्येक विधा में 10,000 से अधिक रचनाएँ व पत्र प्रकाशित और प्रसारित. अबतक 500 से अधिक लोकगाथाओं की खोज, जिनमें स्वयंखोजी 70 लोकगाथाओं को नालन्दा खुला विश्वविद्यालय ने पंजीकृत किया. लोक पर्व छठ पर पहला शोध आलेख प्रकाशित. महात्मा गाँधी पर शोध को लेकर भारत सरकार का पहला copyright मिला।
भारत के 10 राज्यों के पत्र-पत्रिकाओं में संपादक अथवा संवाददाता, जिनमें उर्दू दैनिक भी शामिल है. इन पत्र-पत्रिकाओं के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, आज़ाद हिंद फ़ौज और 1942 क्रांति के सेनानी, खिलाड़ी सहित शिक्षा, साहित्य, सिनेमा इत्यादि क्षेत्र के 10,000 से ऊपर हस्तियों से इंटरव्यू और पत्रवार्त्ता. 14 वर्ष की आयु में दैनिक आज के लिए फ़ोटो जर्नलिस्ट,18 वर्ष की आयु में राष्ट्रीय अखबार के संपादक हेतु पत्र प्राप्त, 23 वर्ष की आयु में BBC के लिए अल्पावधि कार्य किया, चायना रेडियो की तरफ से Pearl Writing से सम्मानित।
सूचना का अधिकार अधिनियम अंतर्गत 22,000 से अधिक सूचनावेदन प्रेषित, जिससे जनहित के एक लाख से अधिक सूचनाएँ एकत्र किया, जिनमें अखबारी कागजों पर नाश्ते करने की मनाही, एक्सप्रेस ट्रेन से साइड मिडिल बर्थ हटाया जाना, 14 वर्ष से कम उम्र के मेधावी छात्रों को मैट्रिक परीक्षा में बैठने देना, बीपीएससी द्वारा लिए गए और उपयोग में न लाये गए करोड़ों रुपये के डाक टिकटों को पुनः उपयोग में लाना इत्यादि शामिल हैं. इस कार्य पर दैनिक हिंदुस्तान ने बिहार शताब्दी नायक और दैनिक जागरण ने आरटीआई के ध्वजवाहक से सम्मानित किया. वर्ष 2008 में RTI का पहला Man of the Year Award प्राप्त, तो RTI कार्य के लिए Messenger of Art ने इन्हें Royal Tiger of India खिताब दिया. इनके कार्यों से 1 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। रॉयल सोसाइटी के अध्यक्ष व नोबेल पुरस्कृत वी रामकृष्णन और भौतिक वैज्ञानिक स्टीफेन हॉकिंग के मेल प्राप्त।
विविध records और awards के तौर पर- Guinness World Records ने एक माह में संपादक के नाम सर्वाधिक पत्र का world record दर्ज़ किया. Limca Book of Records ने 8 रिकार्ड्स शामिल किए, जिनमें 9 लाख से अधिक newspaper clippings, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए लगभग 6 लाख लोगों को जागरूक करनेवाले संदेश भेजना तथा पत्राचार के लिए 50,000 से अधिक लिफ़ाफ़ा और पोस्टकार्ड इस्तेमाल करना इत्यादि शामिल है. India Book of Records ने Most teaching test qualified की उपाधि दिया. Telugu Book of Records ने इनके 50 records को शामिल किया. Bihar Book of Records ने इनके 200 records को शामिल कर श्री पॉल को Most Talented Asian कहा. UK के Records Holder Republic ने इनके 10 records को शामिल किया. विदेशी संस्थान में हिंदी माध्यम से पहलीबार इंटरव्यू देने के लिए Star World Records ने और भूकम्प पर research करनेवाले पहले civilian होने के कारण Real World Records ने शामिल किया।
‘राष्ट्रीय कविता अवार्ड’ 1994-95 को माननीय राष्ट्रपति डॉ. शंकर दयाल शर्मा के प्रसंगश: उन्हें प्राप्त हुआ, इसी पुरस्कृत कविता तुम पक्के हिंदुस्तानी को माननीय प्रधानमंत्री श्री चंद्रशेखर ने 1991 में प्रशंसा-पत्र भेजे. राज्यों के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से भी सम्मानित हुए हैं. इनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर मेकिंग इंडिया ऑनलाइन ने Mr. Encychlopedia पदवी से विभूषित किया, तो अम्बेडकर इन इंडिया ने उन्हें Talented Indian Writer कहा. संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के द्विवर्षीय Fellow भी रहे हैं. 11 वर्ष की आयु में ‘सत्संग योग’ (चतुर्थ भाग) की समीक्षा पर नेपाल के तत्कालीन प्रधानमंत्री से आनरेरी डॉक्टरेट कार्ड प्राप्त किए. रेमन मैग्सेसे सम्मान के लिए और 10 वर्षों से पद्म अवार्ड के लिए नामांकित, तो कई पुस्तक, पुस्तकों में रचनाएँ प्रकाशित व संकलित, जिनमें- भारत के दूसरा विक्रमादित्य अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, अभी कुछ शेष है, भारत लेखक-पत्रकार गाइड, लव इन डार्विन, कुछ अनसुलझे गणितीय प्रश्न इत्यादि।