गधा
कोई गलत काम जब करता,
कहते ”तू तो गधाराम है”,
पर बेचारा गधा न चिड़ता,
वह तो ऐसे ही बदनाम है.
बोझा ढोता है कुम्हार का,
धोबी का भी काम संवारे,
रूखी-सूखी घास का खाना,
खाकर ‘ढेंचू-ढेंचू’ पुकारे.
कोई गलत काम जब करता,
कहते ”तू तो गधाराम है”,
पर बेचारा गधा न चिड़ता,
वह तो ऐसे ही बदनाम है.
बोझा ढोता है कुम्हार का,
धोबी का भी काम संवारे,
रूखी-सूखी घास का खाना,
खाकर ‘ढेंचू-ढेंचू’ पुकारे.