बजी (budgie)
तोते जैसा पंछी प्यारा,
बजी (budgie) मैं कहलाता हूं
कंगनी दाना-फल में खाता,
केला शौक से खाता हूं.
पेड़ों की डालों पर रहता,
जी भरकर मैं नहाता हूं,
सुंदरता दी है दाता ने,
उसके गुण नित गाता हूं.
बजी (budgie) e का परिचय
बजी (BUDGERIGAR) हर किसी का पसंदीदा पालतू पक्षी है। जो लोग पक्षियों को पालते हैं वे आमतौर पर बजी पक्षी के साथ ही शुरू करते हैं। आकार मे छोटे और बहुत सुंदर पक्षी होते हैं ये बजी। यह बजी तोते की प्रजाति में आता है , इसलिए इसे budgies parrot भी कहा जाता है।
इसके अलावा, उन्हें कई देशों में अलग-अलग नामों से बुलाया जाता है।
इस पक्षी की मुख्य प्रजाति ‘ऑस्ट्रेलिया’ में पाई जाती है।
इसका मूल रंग हरा है, जिस पर यह काले और पीले रंग के धब्बे दिखाई देता है।
9 मई को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया जाता है.