कुत्ता
कुत्ता ‘भौं-भौं’ करता है,
नहीं किसी से डरता है,
करता है घर की रखवाली,
खाता रोटी जो भी पा ली.
बच्चों के संग खूब खेलता,
गेंद उठाता और फेंकता,
पिल्ले इसके प्यारे-प्यारे,
‘कूं-कूं’ शोर मचाने देता.
कुत्ता ‘भौं-भौं’ करता है,
नहीं किसी से डरता है,
करता है घर की रखवाली,
खाता रोटी जो भी पा ली.
बच्चों के संग खूब खेलता,
गेंद उठाता और फेंकता,
पिल्ले इसके प्यारे-प्यारे,
‘कूं-कूं’ शोर मचाने देता.