बंदर
जब मैं उछल-कूद करता हूं,
मम्मी कहती ”तू है बंदर”,
पर मेरे तो पूंछ नहीं है,
मैं कैसे हो सकता बंदर!
मुहं भी मेरा लाल नहीं है,
और न ही बिलकुल काला,
ना लंगूर मैं ना ही बंदर,
मुझको तो होना है लाला.
1978 में लिखी पुस्तक शिशु गीत-संग्रह से
जब मैं उछल-कूद करता हूं,
मम्मी कहती ”तू है बंदर”,
पर मेरे तो पूंछ नहीं है,
मैं कैसे हो सकता बंदर!
मुहं भी मेरा लाल नहीं है,
और न ही बिलकुल काला,
ना लंगूर मैं ना ही बंदर,
मुझको तो होना है लाला.
1978 में लिखी पुस्तक शिशु गीत-संग्रह से