एक फूल दो माली (लघुकथा)
पहला माली (फूल से) : जानम समझा करो !
दूसरा माली (फूल से) : कुछ-कुछ होता है !
फूल (दोनों माली से) : हम आपके हैं कौन ?
पहला माली (फूल से) :
अंजलि, तू मुझे छोड़कर किसी और से शादी नहीं कर सकती !
दूसरा माली (फूल से) : कि-कि-किरण, आई लव यू !
फूल (दोनों माली से) : हम दिल दे चुके सनम (पार्ट-टू)