घायल पर्यावरण
मैं घायल पर्यावरण हूं, मुझे संवारो,
मुझे संवारकर सृष्टि का रूप निखारो,
मुझे संवारोगे तो सृष्टि रहने योग्य बन जाएगी,
अन्यथा सर्वनाश की ओर मुड़ जाएगी.
जल-प्रदूषण, भूमि-प्रदूषण, वायु-प्रदूषण से किनारा करो,
ध्वनि-प्रदूषण और वाक्-प्रदूषण से मुक्त रहो,
प्लास्टिक का प्रयोग करना छोड़ो,
”मैं पर्यावरण के लिए समर्पित हूं” शान से कहो.
पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ,
पेड़ लगाओ, देश बचाओ,
पेड़ लगाओ, खुद को बचाओ.