लघुकथा

मैं सृष्टि हूं

जब तक तुमने मुझे अपना समझा और माना, तुम भी सुखी थे, मैं भी सुखी थी. तुम मेरी पीड़ा समझते थे, मुझे दुलारते थे, पुचकारते थे, मेरे रिसते घावों के लिए मरहम बनते थे. अब सब बदल गया है. आज तुम्हें अपने बच्चों को दुलारने-पुचकारने-सहलाने का समय ही नहीं मिलता, मेरे लिए समय कहां से निकालोगे? तुम्हारी हालत भी मुझसे कुछ अच्छी नहीं है. यह मत समझना, कि मैं बदला ले रही हूं. अपने सृजन के साथ ऐसा कैसे कर सकती है? यह तो क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. ‘कदली सीप भुजंग’ वाली बात तो तुमने सुनी ही होगी. स्वाति नक्षत्र की एक बूंद इनको कपूर-मोती-विष बना सकती है. मोती से याद आया. तुमने ही लिखा था-

”तबियत से काम करो तो तबियत सुधर जाएगी,
बनाने वाले स्मॉग से हीरे भी बना लेते हैं.”

मैं सृष्टि हूं. सचमुच चीन ने स्मॉग से हीरे भी बना लिए हैं. तुम भी ऐसा कर सकते हो. मेरे पेड़ों को मत काटो, कचरे को मत जलाओ, जगह-जगह कचरा मत फेंको, कार का प्रयोग कम करो, फैक्टरियों का रासायनिक कचरा नदियों में मत जाने दो, पॉलीथिन बैग्स का प्रयोग बंद करो. तुम मेरे रक्षक बनो- भक्षक नहीं, मैं तो तुम्हारी सृजक-रक्षक-पोषक हूं ही और रहूंगी. सदा खुशहाल रहो. मैं सृष्टि हूं. सृष्टि का मतलब समझते हो न! हर चीज़ की, चर-अचर की, कण-कण की सर्जक.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “मैं सृष्टि हूं

  • लीला तिवानी

    5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस
    इस वर्ष के विश्व पर्यावरण दिवस का विषय ‘प्रकृति के लिए समय’ है। जीवन का जश्न मनाने के लिए, विभिन्न प्रजातियों, अनिवार्यताओं पृथ्वी हमें नि: शुल्क आपूर्ति करती है, और इस ग्रह को अच्छी तरह से जानने के लिए, एक बार फिर, हमें अनुसंधान और नवाचारों के माध्यम से अर्जित अनंत ज्ञान में गोता लगाना चाहिए।

  • लीला तिवानी

    5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष संदेश-
    हम प्रकृति, जानवरों में, पक्षियों में और पर्यावरण में ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं.

Comments are closed.