लेखविज्ञान

सदानंद नम्बर 2178

सदानंद नम्बर  2178

4 या 4 से बड़ी ऐसे क्रमिक अंकों या संख्याओं को लेंगे, फिर उसे अवरोही क्रम में सजायेंगे और उनमें 2178 नामक संख्या को घटाएंगे, जो संख्या प्राप्त होगी, वो लिए गए सभी क्रमिक संख्या या अंक ही होंगे।

उदाहरण (1.) :-

क्रमिक अंक 5, 6, 7, 8, 9 लेते हैं, जिसे अवरोही क्रम में सजाते हैं, जो कि संख्या 98765 प्राप्त होती है, अब प्राप्त संख्या में 2178 घटाते हैं, तो 96587 प्राप्त होती है, जो कि क्रमिक अंक 5, 6, 7, 8, 9 के उलटफेर अंक लिए संख्या है।

उदाहरण (2.) :-

क्रमिक संख्या 14, 15, 16, 17 लेते हैं, इसे अवरोही क्रम में सजाते हैं, परंतु इसे अग्रांकित तरीके से सजायेंगे, यथा-

17
016
0015
00014
_______
18764   (जोड़ने के बाद प्राप्त)
_______

अब 18764 में 2178 घटाते हैं, तो 16586 प्राप्त होती है, जिनमें क्रमश:15, 14, 17 और 16 संख्या समाहित है, यथा-

15
014
0017
00016
_______
16586   (जोड़ने के बाद प्राप्त)
_______

अस्तु, 16586 में क्रमिक संख्या 14, 15, 16, 17 समाहित है, क्रमश: 15, 14, 17 और 16 के रूप में।

[नोट : 2178 में विशिष्टता लिए इस संख्या की खोज मैंने (Sadanand Paul) ने की। इस संख्या को सदानंद संख्या (Sadanand Number) कहते हैं]

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.

2 thoughts on “सदानंद नम्बर 2178

  • डॉ. सदानंद पॉल

    सादर आभार….
    शुभ दिवस, सर !

  • डाॅ विजय कुमार सिंघल

    आश्चर्यजनक खोज !

Comments are closed.