सदानंद नम्बर 2178
सदानंद नम्बर 2178
4 या 4 से बड़ी ऐसे क्रमिक अंकों या संख्याओं को लेंगे, फिर उसे अवरोही क्रम में सजायेंगे और उनमें 2178 नामक संख्या को घटाएंगे, जो संख्या प्राप्त होगी, वो लिए गए सभी क्रमिक संख्या या अंक ही होंगे।
उदाहरण (1.) :-
क्रमिक अंक 5, 6, 7, 8, 9 लेते हैं, जिसे अवरोही क्रम में सजाते हैं, जो कि संख्या 98765 प्राप्त होती है, अब प्राप्त संख्या में 2178 घटाते हैं, तो 96587 प्राप्त होती है, जो कि क्रमिक अंक 5, 6, 7, 8, 9 के उलटफेर अंक लिए संख्या है।
उदाहरण (2.) :-
क्रमिक संख्या 14, 15, 16, 17 लेते हैं, इसे अवरोही क्रम में सजाते हैं, परंतु इसे अग्रांकित तरीके से सजायेंगे, यथा-
17
016
0015
00014
_______
18764 (जोड़ने के बाद प्राप्त)
_______
अब 18764 में 2178 घटाते हैं, तो 16586 प्राप्त होती है, जिनमें क्रमश:15, 14, 17 और 16 संख्या समाहित है, यथा-
15
014
0017
00016
_______
16586 (जोड़ने के बाद प्राप्त)
_______
अस्तु, 16586 में क्रमिक संख्या 14, 15, 16, 17 समाहित है, क्रमश: 15, 14, 17 और 16 के रूप में।
[नोट : 2178 में विशिष्टता लिए इस संख्या की खोज मैंने (Sadanand Paul) ने की। इस संख्या को सदानंद संख्या (Sadanand Number) कहते हैं]
सादर आभार….
शुभ दिवस, सर !
आश्चर्यजनक खोज !