कविता

4 महत्वशील कविताएँ

डॉ. सदानंद पॉल की 4 महत्वशील कविताएँ…….

1.

मदर टेरेसा

मदर टेरेसा कोई नहीं उनमें

मेरी कॉम बस इक्का-दुक्का

लड़कों में उच्च शिक्षा पाए

कितने साथी हैं हमारे

क्या हमारी चादरों की लंबाई

पाँव से बाहर होकर आवारागर्दी करने में है

हम शॉर्टकट चाहते हैं, सामने की अट्टालिका निहारते हैं

स्वयं तो कुछ करते नहीं,

बस दूसरे की छाती और नितंब निहारते हैं

हाँ, 84 लाख योनियों में सिर्फ मानव ही ऐसा कर सकता है !
••••••

2.

औरत के जूठे ओठ

क्या हम पुंलिंग

औरत-औरत रटते हैं सिर्फ

परनारी पे लार टपकाने ही

हम पुंलिंगों के व्याकरण हैं

पर जिनकी बीवी सुंदर है,

वो क्यों बाज़ार जाते हैं ?

क्या धनी और सुंदर औरत सुनंदा पुष्कर हो जाएंगी !

इसलिए बचिए, इसे यूँ ही पहेली नहीं कही जाती !

कि हुक्के का मुँह और औरत के ओठ जूठे नहीं होते

निराला जी ने कहा था कभी !
••••••

3.

नीतीश काका

सोचता हूँ, अपना नीतीश काका

खाँटी बिहारी हैं, यही ठीक रहेगा

कि सचिन क्रिकेट के भगवान की भाँति

वे भी नियोजित शिक्षकों के भगवान हो जाय

कि जड़ी-बूटी बाँचने का लंबा अनुभव है उन्हें

पुड़िया में अच्छी गाँठ लगाते हैं

फिर तो काकी भी शिक्षिका थी

काका को आगे बढ़ाने में

काकी की योगदान रही !

वरना तो इंजीनियरिंग डिग्री फाड़ चुके है !
••••••

4.

राष्ट्रनिर्माता शिक्षक

सिंगल रहनेवाले माननीयों की

संपत्ति/सुख/सुविधाएँ

करोड़ों में हैं

पर उन माननीयों की नजर में

राष्ट्रनिर्माता शिक्षक

अभिशप्त हैं !
••••••

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.